NIA के हाथ लगा टेरर फंडिंग का ‘कच्चा चिट्ठा’

0

एनआईए ने आतंकी फंडिंग मामले की जांच तेज करते हुए गुरुवार को कश्मीर के नामी व्यापारी और कट्टरपंथी सैयद अली शाह गिलानी के करीबी जहूर अहमद वटाली को भी गिरफ्तार कर लिया। वटाली को शुक्रवार नई दिल्ली में पटियाला हाउस स्थित एनआईए की अदालत में पेश किया जाएगा। एनआईए अधिकारियों के अनुसार, वटाली के ठिकानों पर मारे गए छापों के दौरान कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जो वटाली द्वारा विदेशों से पैसा लाने और उसे वादी में अलगाववादी व आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल करने की पुष्टि करते हैं। छापों में लैपटाप, पेन ड्राइव, कुछ डायरियां, बैंक पासबुक, नामी-बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं।

इसे भी पढ़िए :  नाइक ने लगाया NIA पर आरोप

Click here to read more>>
Source: NBT