भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को रविवार को संबोधित किया। उन्होंने इस मंच से एक तरफ विपक्ष पर हमला किया तो दूसरी तरफ पार्टी के नेताओं को बड़बोलेपन से बचने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने ट्रिपल तलाक पर बोलते हुए मुस्लिम महिलाओं को भरोसा दिया कि सरकार और पार्टी उनके साथ है। मोदी ने कहा, ‘ ट्रिपल तलाक से मुस्लिम बहनें कष्ट में हैं। उन्हें न्याय की जरूरत है। हमें इसके लिए कोशिश करनी चाहिए। इस मुद्दे पर जिला स्तर पर काम करने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया के फ़ॉर्म्युले पर आगे बढ़ना चाहिए।
बता दें, जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर ओडिशा में बोल रहे थे ठीक उसी समय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि ट्रिपल तलाक पर बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने बेवजह तीन तलाक देने वालों का सामाजिक बहिष्कार की बात कही है।
मोदी ने कार्यकारिणी की बैठक में मुसलमानों की बदहाली का भी मुद्दा उठाया। पार्टी को सलाह दी कि ‘पिछड़े मुसलमानों’ पर एक कॉन्फ्रेंस बुलानी चाहिए। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने पर चर्चा के दौरान पीएम ने कहा, ‘मुसलमानों में कुछ वर्ग पिछड़े हुए हैं। उन्हें पिछड़े वर्गों पर होने वाली चर्चा में शामिल करना चाहिए।’