MCD चुनाव: बीजेपी ने किया 10 रुपये में थाली देने का वादा

0
बीजेपी

नई दिल्ली: बीजेपी ने आगामी दिल्लीय नगर निगम के चुनावों के लिए रविवार को घोषणापत्र जारी कर दिया है। दिल्लीा बीजेपी अध्ययक्ष मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंरस कर घोषणापत्र जारी कर 10 रुपये में खाने की थाली उपलब्ध कराने का ऐलान किया। इसके साथ ही पार्टी ने समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा कार्ड जारी करने की भी घोषणा की। बीजेपी ने रविवार को संकल्प पत्र जारी किया। इस अवसर पर मनोज तिवारी के साथ दिल्ली भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, हर्षवर्द्धन, विजय गोयल जैसे दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। घोषणापत्र में बीजेपी ने वादा किया है कि पार्षद एवं निगम के पदाधिकारी हर महीने RWA के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याएं समझेंगे और सुलझाएंगे।


पार्टी का संकल्प पत्र जारी करते हुए तिवारी ने बताया कि ‘दिल्ली को ढलाव मुक्त बनाएंगे और घर घर जाकर कचरा इकठ्ठा करेंगे। ड्रेनेज सिस्टम का नवीनीकरण करके जल भराव की समस्या को सुलझाया जाएगा। सभी बाजारों की नाईट क्लीनिंग करेंगे एवं शौचालय बनाएंगे।’ बीजेपी ने एमसीडी चुनाव जीतने के बाद 500 वर्ग मीटर तक के प्लाट के लिए नक्शा पास करने की अनिवार्यता को समाप्त करने का भी वादा किया है। पार्टी ने अपने संकल्पल पत्र में कहा है कि ‘दिल्ली् नगर निगम सभी रिक्शाक चालकों, ऑटो रिक्शाप एवं टैक्सी ड्राइवरों, फेरीवालों, घरेलू नौकरों, दिहाड़ी मजदूरों, औद्योगिक कामगारों एवं समाज के कमजोर वर्ग के लोगों ने लिए सामाजिक सुरक्षा कार्ड जारी करेगा। जिसके तहत असंगठित क्षेत्र के ये लोग बीमा, स्वा स्य् ज , सुरक्षा एवं शिक्षा जैसी सुविधाएं प्राप्ते कर सकेंगे। इन लोगों को उगाही और उत्पी ड़न से बचाने के लिए ठोस और पुख्ताह प्रबंध किए जाएंगे।’

इसे भी पढ़िए :  BHU में छात्रों पर थोपी जा रही आरएसएस की नीति!