ऋषि कपूर ने क्यों उड़ाया अभिनेत्री किम कर्दाशियां की तस्वीर का मजाक ?

0

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अक्सर अपने कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। और इस बार उनके निशाने पर आई हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कर्दाशियां। जी हां ऋषि कपूर नें किम कर्दाशियां के आऊटफिट को लेकर बनाया उनका मजाक। ऋषि ने किम की ड्रेस की तुलना प्याज के थैले से करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ‘इंस्पिरेशन कहीं से भी ली जा सकती है। ‘ऑनियंस इन ए मैश बैग।’

आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं की ऋषि कपूर ने पहली बार किसी का मजाक उड़ाया हो, इस से पहले ऋषि ने हिलेरी क्लिंटन पर भी ट्वीट किया था। ऋषि के सेंस ऑफ ह्यूमर से सभी अच्छे से वाकिफ है। वह अपने ब्यानों को लेकर काफी चर्चाओं में बने रहते हैं, सामाजिक से लेकर राजनीतिक तक हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बीफ बयान से नाराज बजरंग दल ने ऋषि कपूर के खिलाफ किया प्रदर्शन, 'कपूर वापस जाओ' के लगाए नारे