ऋषि कपूर को ट्विटर पर पाकिस्तानी महिला ने दी गालियां, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

0
ऋषि कपूर
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अक्सर अपने ‘विट्टी’ व तंज कसने वाले ट्वीट्स को लेकर ख़बरों मे रहते हैं। उनका बेबाकी से अपने ट्वीट्स के ज़रिए दुनिया मे चल रही बातों पर बिंदास होकर सामने आना लोगों को हैरान कर जाता है। हालाँकि ऋषि का यह कहना है कि लोग उनके ट्वीट्स को उलटी दिशा में ही ले जाते हैं और फिर कोई न कोई कंट्रोवर्सी हो ही जाती है।

इसे भी पढ़िए :  योगी के मुख्यमंत्री बनने पर बोले अनुपम खेर, 'हर मुद्दे पर मेरी राय जरूरी नहीं'

लेकिन इस बार ऋषि कपूर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा, जिसे लेकर उन्हें गालियां दी गईं, और वह भी महिलाओं द्वारा। दरअसल, ऋषि ने एक ट्वीट में लिखा था कि किस तरह फिल्मों और खेल के ज़रिये भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को बेहतर करने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन ‘पाकिस्तान सिर्फ नफरत ही चाहता है…’ उनके इस ट्वीट का इशारा भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की ओर था, जिसे सोमवार को पाकिस्तान में भारतीय जासूस बताकर मौत की सज़ा सुनाई गई थी।

इसे भी पढ़िए :  चर्च में धमाके के लिए ISIS ने तैयार किया यह 'ब्यूटी बम', आप भी देखिये इसका जलवा

इस ट्वीट के फौरन बाद पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से बहुत-से गुस्से से भरे ट्वीट ऋषि कपूर के खिलाफ लिखे गए, जिनमें से कई में उन्हें गालियां भी दी गईं। लाहौर की एक महिला ने उन्हें ‘फ…. इग्नोरेंट’ (जिसे जानकारी न हो) लिखा, जिससे ऋषि को भी गुस्सा आ गया, और उन्होंने इस महिला को अपनी भाषा पर काबू रखने के लिए कहा…

इसे भी पढ़िए :  कैसे देखेंगे फिल्मों में हॉट सीन, जब सनी लियोनी छोड़ देंगी बॉलिवुड

इसके बाद भी यह महिला नहीं रुकी, और उन्हें लेक्चर देती रही, और ऋषि भी तुरंत जवाब देते रहे… आप भी पढ़िए, इन दोनों के ट्वीट-

एक महिला ने कमेंट किया गाली लिख कर ऋषि कपूर के ट्वीट पर, जिसे ऋषि लगे देने लेक्चर

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse