बजरंगी भाईजान यानी सलमान खान जल्द ही अपने जीजा को बड़े पर्दे पर लाॅन्च करने वाले हैं, जी हां आयुष को बॉलीवुड में लाने के लिए अर्पिता ने सलमान को कई बार कहा था। लेकिन जब वह नाराज हो गईं तो बहन की ज़िद के आगे सलमान को भी घुटने टेकने पड़े। हालांकि इससे पहले भी कहा जा रहा था कि आयूष को इंस्डट्री में लाने के लिए बड़ी तैयारी की जा रही है, मगर इसमें सलमान खान को रोल कितना है यह बात पता नहीं चल सका है।
आप को बता दें कि आयूष के साथ सैफ की बेटी सारा का नाम काफी चर्चा में हैं, सारा भी काफी समय से बॉलिवुड में अपने कदम रखने के लिए एक अच्छे प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हैं। अगर ऐसा होता है तो यह सारा और आयुष की एक साथ पहली डेब्यू फिल्म होगी। खबरों के मुताबिक ये एक रोमांटिक फ़िल्म होगी जिसे सलमान प्रोड्यूस करेंगे। इस फ़िल्म में आयुष के अपोजिट सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा होंगी। सारा ने फ़िल्म की स्क्रिप्ट पढ़ तो ली है लेकिन अभी तक हामी नहीं भरी है।
वैसे तो दबंग खान कई नए सितारों को फ़िल्मों में डेब्यू कराने के लिए मशहूर हैं, इससे पहले भी सलमान सोनाक्षी सिन्हा, ज़रीन खान, सूरज पंचोली, स्नेहा उल्लाल, अथिया शेट्टी को फ़िल्मों में डेब्यू करने में मदद कर चुके हैं।