मुंबई। रेप वाले बयान पर बुरी तरह घिरे अभिनेता सलमान खान को महाराष्ट्र महिला आयोग ने तलब किया था। सलमान को आज महिला आयोग के कार्यालय में पेश होना था लेकिन दबंग खान यहां भी दबंगई दिखाते नज़र आए। महाराष्ट्र महिला आयोग के समन के बावजूद वो वहां पेश नहीं हुए, और ना ही उन्होंने इस बयान पर कोई माफी मांगी। हां, खुद पेशी से बचने के लिए एक चिट्ठी जरूर भेज दी।
आपको बता दें कि सलमान खान सुल्तान फिल्म के लिए रखी गई एक प्रेस वार्ता के दौरान रेप की घटनाओं पर एक विवादित बयान दिया था। सलमान इस बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं और इस बात की मांग की जा रही है कि सलमान इस बयान को लेकर माफी मांगें। इसी बयान पर विवादों में घिरे सलमान खान को आज महाराष्ट्र महिला आयोग के सामने अपना पक्ष रखना था। आयोग का कहना था कि यदि सलमान पेश नहीं होते हैं तो ‘हम ये मान लेंगे कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है और इस मामले में एकपक्षीय कार्यवाही करेंगे।
बार-बार विवादों में घिरने वाले सलमान की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं, देखना होगा कि अब महाराष्ट्र महिला आयोग उनपर क्या कार्रवाई करता है।