आत्मघाती हमले में बाल-बाल बचे रितिक रोशन

0
रितिक रोशन
फाइल फोटो

तुर्की के इस्तांबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले में बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन बाल-बाल बच गए। इस बात की जानकारी खुद रितिक ने ट्विटर पर दी। दरअसल रितिक रोशन इस्तांबुल में छुट्टियां मनाने गए थे। हमले से कुछ देर पहले ही रितिक एयरपोर्ट पहुंचे और जैसे ही वो वहां से निकले, कुछ देर में ही वहां आत्मघाती हमला हो गया।
रितिक ने ट्वीट कर बताया कि इस्तांबुल एयरपोर्ट पर जिस समय तीन आत्मघाती हमले हुए उससे कुछ समय पहले वह उसी एयरपोर्ट पर थे। रितिक इस्तांबुल में छुट्टियां बिताने गए थे. रितिक रोशन ने बताया कि कैसे वह इतने बड़े हमले से बाल-बाल बच गए. रितिक के मुताबिक उन्हें इस्तांबुल से भारत लौटने की फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन किन्ही कारणों से उनकी ये फ्लाइट छूट गई। अब वह एयरपोर्ट पर फंस गए क्योंकि अगली फ्लाइट अगले दिन की थी।
फिलहाल इस आत्मघाती हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी चीनी राष्ट्रपति से रविवार को मिलेंगे, चीन-पाक गलियारे पर करेंगे वार्ता