Use your ← → (arrow) keys to browse
अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का फर्स्ट पोस्टर रिलीज़ हो गया है और साथ ही दोनों सितारों का लुक भी दर्शकों के सामने आ गया है।
पोस्टर में दोनों एक्टर्स बारिश में भीगते हुए नज़र आ रहे हैं और एक दूसरे के अपोजिट हाथ पकड़ कर खड़े हैं, उनके एक्सप्रेशन से फिल्म का पोस्टर काफी रोमांटिक लग रहा है।
FIRST LOOK #halfgirlfriend @arjunk26 @chetan_bhagat @mohit11481 @EkmainaurEktu7 @balajimotionpic @altbalaji #RjAlok #halfgirlfriendFirstLook pic.twitter.com/fzaRJyhqZy
— RJ ALOK (@OYERJALOK) 28 March 2017
बता दें कि यह फिल्म फेमस राइटर चेतन भगत के उपन्यास ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर आधारित है। इसे मोहित सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 19 मई को रिलीज़ होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर
Use your ← → (arrow) keys to browse