जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों को बंद करने पर सभी व्यापारियों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पार्टीकी तरफ से एक ऐसा बयान सामने आया है जिसने मुद्दे को और तूल दे दिया है।
नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों में अगले साल चुनाव होने हैं। वहां रहने वाले ज्यादातर लोग ईसाई धर्म को मानने वाले हैं। इसको देखकर ही यह ऐलान किया है। वहां पर मेघालय, मिजोरम और नागालैंड में ईसाईयों की संख्या बहुत ज्यादा है और वे सभी लोग बीफ खाते हैं। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के बाद वहां अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई शुरू की। उस वजह से पार्टी की इमेज बीफ विरोधी बन गई। बीजेपी पहले से भी गौ हत्या और गौ मांस के विरोध में रही है। इस वजह से नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बीजेपी प्रमुखों को अपनी पार्टी के बचाव में बयान बाजी करनी पड़ रही है।