गौहत्या पर सामने आया बीजेपी का सौतेला रवैया, कहा सरकार बनी तो नाॅर्थ ईस्ट में बीफ नहीं होगा बैन

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

एचटी की खबर के मुताबिक, BJP के मेघालय युनिट के महासचिव डेविड खारस्ती ने एक बयान जारी करके कहा, “अगर हमारी पार्टी सरकार बनाती है तो यूपी में गौ हत्या पर लगे बैन का नागालैंड पर कोई प्रभाव नहीं होगा। यहां पर स्थिति कुछ दूसरी है और हमारी पार्टी के सीनियर और केंद्रीय नेताओं को इस बात के बारे में पता है।” उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग नीहित स्वार्थ के लिए पार्टी के खिलाफ गलत बातें फैला रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सुनंदा पुष्कर के विसरा सैंपल अमेरिका से लाए गए वापस

 
मिजोरम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीवी हलुना ने कहा, “इस क्षेत्र में ज्यादातर जनसंख्या ईसाईयों की है इसलिए यहां पर गौ हत्या पर पाबंदी नहीं लगेगी।” इसके अलावा मेघालय में बीजेपी प्रमुख सिबुन लिंगोह ने कहा, “यूपी में भी उन बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है जो गलत तरीके से चल रहे हैं। लेकिन वहां भी गौ हत्या पर पाबंदी नहीं है।”

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में जागी अमन की आस! कहीं से भी बड़ी घटना की ख़बर नहीं

 
नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में से मेघालय और मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है। वहीं नागालैंड में भाजपा ने गठबंधन के साथ सरकार बनाई हुई है। हाल में मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने सरकार बना ली है। वहां पहले कांग्रेस की सरकार थी। असम में बीजेपी पिछले साल जीती थी। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी बीजेपी ने 2016 में राजनीतिक उठा-पटक के बाद सरकार बनाई थी। 2013 में हुए चुनाव में बीजेपी मेघालय (60 सीट) और मिजोरम (40 सीट) में से एक भी नहीं जीत पाई थी। वहीं नागालैंड में पार्टी को सिर्फ दो सीट से संतोष करना पड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  कौन है जिसने राहुल गांधी और शीला दीक्षित को गधे की सवारी कराई ?
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse