तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की अगामी फ़िल्म ‘‘कबाली’’ पर चोरी का आरोप लगा है । यह आरोप मदारी के एक्टर इरफ़ान ख़ान ने लगाया है । दोनों पोस्टर के बीच काफी समानता होने के बारे में पूछने पर 49 साल के अभिनेता ने कहा, ‘‘हम छोटे फिल्म निर्माता हैं..मैंने देखा कि रजनीकांत की फिल्म ने हमारा पोस्टर चोरी कर लिया। हालांकी इरफ़ान ने कोई गंभीरती नहीं दिखाई है। इरफ़ान ने कहा दर्शक दोनों फ़िल्में दिखे ।हम ज़रा आपको दोनों फ़िल्मों का पोस्टर दिखा देते है । पोस्टर में सामानताएँ साफ़ नज़र आती है । इरफ़ान इन दिनों अपनी अगामी फ़िल्म ‘‘मदारी’’ का प्रोमोशन कर रहे है ।जो 15 जुलाई को रिलीज होगी। इस पर एक वेबसाइट पर रजनीकांत के प्रशंसकों ने संभवत: स्पष्टीकरण दिया है कि ‘‘काबली’’ का पोस्टर एक प्रशंसक ने बनाया है न कि आधिकारिक पोस्टर है। आपको बता दें कि दोनों पोस्टरों में प्रमुख अभिनेता इरफान और रजनीकांत दिखते हैं जबकि उनके चेहरे पर कई भवन और गगनचुंबी अट्टालिकाएं दिख रही हैं। यही वजह है कि दोनों पोस्टरों में काफी समानताएं हैं।