कैटरीना कैफ की सलमान से दोस्ती और उनकी फैमिली से कैट के रिश्तों के बारे में तो सभी जानते हैं तो ऐसे में वो भला कैट की फिल्म का प्रोमोशन करना कैसे भूल सकते हैं। सल्लू मियां का पर्दे पर निराला अंदाज़ तो सभी ने देखा है तो भाई सलमान सोशल मीडिया पर अपना ये निराला अंदाज़ दिखाने में कैसे पीछे रह सकते हैं। आप खुद वीडियो में देखिये कि कैसे वो अपनी दोस्त और भाई सोहेल दोनों फिल्मों को एक साथ प्रोमोट कर रहे हैं।