DU और JNU में छात्र संघ चुनाव के लिए चल रही है वोटिंग, नतीजे कल

0
चुनाव

दिल्ली विश्वविद्यालय और जेएनयू में छात्र संघ के लिए आज आज वोटिंग की जाएगी। कई दिनों से दोनों यूनीवर्सिटियों में चुनाव के लिए जमकर तैयारियां चल रही थी। और छात्रों ने चुनाव प्रचार में खूब पैसे भी उड़ाए।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) में चारों पदों के लिए मैदान में उतरे 17 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1 लाख 25 हज़ार मतदाता EVM का बटन दबाकर करेंगे। जबकि जेएनयू में चारों पदों के लिए खड़े 18 दावेदारों के भाग्य का निर्णय 8,670 मतदाताओं द्वारा बैलेट पेपर पर मोहर लगाकर किया जाएगा। डूसू चुनाव के परिणाम शनिवार दोपहर तक आ जाएंगे जबकि जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के नतीजों का इंतजार रविवार सुबह तक करना होगा।

इसे भी पढ़िए :  वैदिक मंत्रों के बीच टूटी सदियों पुरानी परम्परा, काशी में पहली बार किन्नरों ने किया पिंडदान

डूसू चुनाव के लिए नियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. डीएस रावत ने बताया कि चुनाव प्रचार मतदान से 24 घंटे पहले ही बंद हो चुका है। इस बार EVM के 300 पैनल का इंतजाम किया है, उन्होने बताया प्रत्येक पैनल में करीब 3 से चार EVM मशीन हैं। डूसू चुनाव के लिए करीब 850 वोटिंग मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार 18 केंद्रों को संवेदनशील केंद्र घोषित किया गया है। सुरक्षा के इंजजाम के लिए इन केंद्रों की सूची दिल्ली पुलिस से साझा की गई है। मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 12 नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  J&K: हिंसा से परेशान टैंकरों ने किया बेमियादी हड़ताल का एलान

जेएनयू में छात्र संघ चुनाव के लिए 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, साथ ही स्कूल और सेंटर से चुने जाने वाले काउन्सलर की 31 सीटों के लिए 79 दावेदार मैदान में हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदान के लिए कैंपस में स्थिति चार स्कूल में 14 बूथ बनाए गए हैं। इस बार जेएनयू में मतदाताओं की संख्या 8,670 है और शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे तक जो भी विद्यार्थी इस सूची में नाम जुड़वाने की औपचारिकता को पूरा कर लेगा उसे मतदान का अवसर दिया जाएगा। मतदान के बाद रात नौ बजे से स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में मतों की गणना शुरू होगी।

इसे भी पढ़िए :  NCP और CPI-M भी ईवीएम हैकाथॉन से बाहर, बोले- सिर्फ तकनीक समझने आए थे

डूसू छात्र संघ के चुनाव का फैसला शनिवार तक आ जाएगा जबकि जेएनयू के चुनाव के फैसले के लिए छात्रों को रविवार तक का इंतज़ार करना होगा।