सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ ने रिलीज़ से पहले ही तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, जानिये-कैसे?

0
सलमान

सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग हाल ही मे पूरी हुई है और रिलीज़ से पहले ही इस फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है ।फिल्म की डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर बिकी है ,’ट्यूबलाइट’ की ऑल इंडिया थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स ने अब तक की सबसे ज़्यादा दाम मे बिकने वाली राइट्स का रिकॉर्ड बनाया है ।
टॉकिंग मूवीज़ के मुताबिक़ ‘एन एच’ स्टूडियोज़ ने ‘ट्यूबलाइट’ की राइट्स को 130 करोड़ मे खरीद लिया है जो की अब तक की सबसे ज़्यादा दाम मे बिकने वाली फिल्म ‘दिलवाले’ की राइट्स से भी ज़्यादा है। 2015 की रिलीज़ दिलवाले की राइट्स 125 करोड़ मे बिकी थी । हालांकि ‘ट्यूबलाइट’ की ओवरसीज़ डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स किस कंपनी को बिकेंगी यह एलान होना अभी बाकी है।’ट्यूबलाइट’ का निर्देशन कबीर खान ने किया है जिसमे सलमान खान एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहें है जो अपने आस पास होने वाली गतिविधियों को जल्दी से नहीं समझ पाता ।

इसे भी पढ़िए :  करण जौहर को सेक्स के बाद ये करना पसंद है...

कबीर खान के साथ सलमान की यह तीसरी फिल्म है इससे पहले यह दोनों ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ मे साथ काम कर चुके हैं । ‘ट्यूबलाइट’ 23 जून 2015 को रिलीज़ के लिए तैयार है और इसमें शाहरुख़ खान के केमियो की खबर पहले ही धूम मचा चुकी है ।

इसे भी पढ़िए :  बिग बॉस की इस पूर्व प्रतियोगी ने सलमान खान को दी जमकर गालियां