आपत्तिजनक बयान के बाद सलमान ने लिया कम बोलने का फैसला

0

बॉलीवुड के भाई सलमान खान बीते कुछ दीनों से काफी चर्चे में हैं, वैसे तो ये इनके लिए कोइ नई बात नहीं है पर इस बार वो थोङे चिन्तित लग रहे हैं। अपने रेप के ऊपर कमेंट को लेकर घिरे सलमान खान ने कुछ दीनों तक कम बोलने का फैसला किया है। ईद पर रिलीज होने जा रही फिल्म सुल्तान के हीरो सलमान खान,अभी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (आईफा) के 17वें एडिशन के लिए स्पेन की राजधानी मेड्रीड में हैं। इसी से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब वो अपने फैंस के सामने आए तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ दीनों तक कम बोलने की जरुरत है जिसे सुनकर फैंस और साथी स्टार्स की हंसी छूट गई।
सलमान खान ने स्टूडियो में मीडिया को एक इंटरव्यू दिया था जहाँ उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म सुल्तान की शूटिंग की बात की थी। उन्होंने बताया था कि कैसे छह-सात घंटे उन्हें उठा-पटक करना होता था। उन्हें 120 किलो के पहलवानों को 10 अलग-अलग एंगल से उठाना होता था और रियल फाइट का फील लाने के लिए उन्हें ऐसा कइ बार करना पङता था। ऐसा कहते-कहते उन्होंने कहा- ''शॉट के बाद जब मैं रिंग से बाहर निकलता था, मुझे रेप की शिकार महिला की तरह महसूस होता था। मैं सीधा नहीं चल पाता था।'' इस कमेंट को लेकर वो विवादों में आ गए थे और तब से मीडिया से दूर – दूर चल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  Confirmed! सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' के सीक्वेल में नजर आयेगी आलिया-सिद्धार्थ की जोड़ी