सलमान की ‘खानदान’ पार्टी में पहुंचीं लुलिया, दोनों ने एक साथ किया टाइम स्पेंड

0

गुरूवार रात सलमान ख़ान की बहन अर्पिता खान ने अपने बांद्रा के घर में ब्रथडे की पार्टी राखी थी । पार्टी पर पूरा ''खानदान'' मौजूद था। वहीं सलमान ख़ान अपनी रोमानियन गर्ल-फ्रेंड लूलिया के साथ एंट्री लेते दिखे।

इसे भी पढ़िए :  इराक जाकर ISIS में शामिल हुए मुंबई के अमन तांडेल की मौत, वीडियो के जरिये दी थी भारत हमले की धमकी

 

सलमान और लूलिया यहाँ एक साथ, एक गाड़ी में पहुंचे। मीडिया क्लिक्स ने इन्हें खूब क्लिक किया, और ख़ास बात यह है कि पिछले बार की तरह इस बार कथित कपल मीडिया फोटोग्राफर्स से शर्माए नहीं! आपको बता दें कि ख़बरें थी कि सलमान, लूलिया से शादी करने वाले है, लेकिन अभी तक इस पर कोई पुष्टि नही की गई है ।

इसे भी पढ़िए :  जल्द खुलेगी कंगना की पोल! रितिक कर रहे हैं सही वक्त का इंतजार