सलमान खान को लेकर सपना का सनसनीखेज़ खुलासा, बताया जान का खतरा

0

हाल ही में अपने रेप्ड वुमन वाले बयान को लेकर बॉलिवुड स्टार सलमान खान की खूब फजीहत हुई। अभी ये विवाद खत्म भी न हुआ था कि सलमान खान अरिजीत के साथ कोल्ड वार में कूद पड़े। इसके बाद कॉट्रोवर्सी किंग सल्लू मियां का आकाशदीप सहगल के साथ विवाद हो गया। और अब एक बार फिर सलमान एक नए विवाद से जुडने जा रहे हैं। इसबार सपना भावनानी ने सलमान को अपने निशाने पर ले लिया है। सपना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा उन्हें सलमान से अपनी जान का खतरा है।

इसे भी पढ़िए :  आलिया ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर डांस कर लगाई आग, देखें वीडियो

यही नहीं सपना ने तो सलमान की बेइज्जती करने की ऐसी ठानी कि शो के दौरान उन्हें खूब जलील किया। सपना ने कहा कि सलमान को डांस नहीं आता, वो बंदर की तरह नाचते हैं। और अब मेरी जान के पीछे पड़े हैं।

इसे भी पढ़िए :  एक अरसे बाद पर्दे पर साथ नजर आएगी अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी

आपको बता दें हेयस्टाइलिस्ट सपना ने ‘बिग बॉग 6’ में बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया था और यहीं से वो सलमान के लिए अनाप शनाप बयानबाजी करने लगी थीं। जब तक वो बिग बॉस के घर में रही सलमान को दो-टूक जवाब देती रहीं. अब एक बार फिर वो सलमान के खिलाफ बोलकर सुर्खियों में हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'रुस्तम' को हिट कराने में जुटा बॉलीवुड, ऋतिक ने तोड़ी चुप्पी

सपना ने कहा कि मुझे काफी लोग सलमान के खिलाफ बोलने पर आगाह कर चुके हैं, मुझसे कहा गया कि अगर सलमान के खिलाफ बोलोगी, तो तुम्हें मार दिया जाएगा और ये सब सुनकर मैं चौंक गई थी। लेकिन मैं इन सब से डरी नहीं। मैं एक बंदर से खुद को डराना नहीं चाहती।