दिल्ली। हाल में सलेम-चेन्नई एक्सप्रेस के एक डब्बे की छत पर से चोरों ने पांच करोड़ रुपये गायब कर दिए। दरअसल, हॉलीवुड और बॉलीवुड का ट्रेनों से गहरा रिश्ता है। इतना ही नहीं दर्शक भी ट्रेन के दृश्यों को काफी पसंद करते हैं। चाहें वह फिल्म ‘शोले’ में ट्रेन का दृश्य हो या फिल्म ‘धूम-2’ का, दर्शक ऐसे दृश्यों को हाथों हाथ लेते हैं। आइए कुछ ऐसी बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिनमें ट्रेनों में फिल्माए गए सीन काफी प्रसिद्ध हुए।
-1969 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘बुच कॅसिडी एंड द सनडान्स किड’ में बैंक लुटेरों द्वारा ट्रेन में चोरी का दृश्य फिल्माया गया था, जो काफी प्रसिद्ध हुआ।
-1973 में बॉलीवुड की आई फिल्म ‘जुगनू’ में अभिनेता धर्मेन्द्र द्वारा घोड़े पर बैठकर ट्रेन को पार करने का दृश्य फिल्माया गया था। इस सीन को लेकर काफी हंगामा हुआ था।
-1975 में आई मशहूर फिल्म ‘शोले’ में ट्रेन की अहम भूमिका है। डाकू जब ट्रेन को लुटने के लिए हमला करते हैं तो एक्टर और डाकूओं के बीच का फिल्माया गया सीन काफी चर्चा में रहा।
-1979 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रेट ट्रेन रॉबरी’ में लगभग सभी सीन ट्रेन के आसपास ही फिल्माया गया है।
-2006 में आई फिल्म ‘धूम-2’ में अभिनेता रितिक रौशन एक चोर की भूमिका में हैं, जो चलती ट्रेनों से हीरों की चोरी करता है। यह फिल्म सुपरहिट रही।
-1993 में आई फिल्म ‘रूप की रानी चोरो की राजा’ में ट्रेन से चोरी के कई सीन फिल्माए गए हैं। इस फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे।
-2012 में आई फिल्म ‘प्लेयर्स’ में ट्रेन से चोरी करने का सीन काफी तकनीकी तौर पर दिखाया गया है। हालांकि यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक चल नहीं पाई।