BSNL उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, 15 अगस्त को करिए फ्री में कॉल

0

दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने लैंडलाइन क्षेत्र में बड़ी घोषणा की है। कंपनी अपने लैंडलाइन व्यापार को बढ़ावा देने के लिए 15 अगस्‍त, 2016 को पूरे दिन फ्री कॉलिंग स्‍कीम की घोषणा की है। यानि आप स्वतंत्रता दिवस के दिन किसी भी कंपनी के मोबाइल और लैंडलाइन फोन पर बीएसएनएल लैंडलाइन से फ्री कॉल कर सकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार लेगी मदरसों की देशभक्ति का टेस्टी, 15 अगस्त समारोह की होगी वीडियोग्राफी

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, यह बीएसएनएल के नाइट ऑवर स्‍कीम के अलावा दिया जाने वाला ऑफर है। इस ऑफर में किसी भी ऑपरेटर के लिए रात 9 से सुबह 7 तक फ्री कॉल की जा सकती है।

इसे भी पढ़िए :  899 में घरेलू उड़ान का ऑफर, 4,999 में घूम आएं विदेश

गौर हो कि इस ऑफर को एक वर्ष पहले लॉन्च की गई बीएसएनएल की रात के दौरान (9 बजे से सुबह 7 बजे तक) योजना के बाद पेश किया गया है। इस ऑफर के तहत अखिल भारतीय स्तर पर सभी सेवा प्रदाता के नेटवर्क के मोबाइल फोन और लैंडलाइन पर बीएसएनएल लैंडलाइन फोन से लोकल और एसटीडी कॉल मुफ्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  धोखाधड़ी का नया तरीका, सिमकार्ड हैक करके लगा दिया 10 लाख का चूना

दिल्ली स्थित बीएसएनएल मुख्यालय द्वारा बयान जारी कर इस ऑफर की जानकारी दी गई।