शबाना आजमी ने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री की आलोचना कर ‘देशभक्ति खरीदने’ का लगाया आरोप

0
शबाना आजमी ने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री

अभिनेत्री शबाना आजमी ने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की आलोचना करते हुए कहा कि करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर चल रहे विवादों के बीच कानून व्यवस्था लागू करने के बजाए उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मनसे के साथ ‘सौदा किया’।

गौरतलब है कि करण के साथ प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट ने कल फडणवीस और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के साथ मुलाकात की जो की फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान को लेकर फिल्म के रिलीज होने का विरोध कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  क्या 2 अप्रैल से बंद हो जाएगा 'द कपिल शर्मा शो'?

बैठक में निर्णय किया गया कि बॉलीवुड के फिल्म निर्माता भविष्य में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे और करण को फिल्म की शुरूआत में उरी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने का जिक्र होगा।

आजमी ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, ‘कितना दुखद मामला है। मुख्यमंत्री सौदा कराते हैं और पांच करोड़ में देशभक्ति खरीदते हैं। जबकि गृह मंत्री ने एडीएचएम को शांतिपूर्ण तरीके से रिलीज कराए जाने का भरोसा दिलाया था।’

इसके बाद शबाना ने एक और ट्वीट किया, ‘संघ परिवार अलग भाषा में बोलता है और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के बजाए सौदा कराते हैं।’ मनसे की आलोचना करते हुए आजमी ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों की देशभक्ति तय करती है।

उन्होंने आगे लिखा, क्या मनसे तय करेगा कि मैं देशभक्त हूं या नहीं? मैं भारतीय संविधान के समक्ष झुकती हूं राज ठाकरे के समक्ष नहीं। किसकी देशभक्ति पर सवाल करने की जरूरत है।?

इसे भी पढ़िए :  फैंस का इंतजार हुआ खत्म, कल तीन हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी सलमान की 'ट्यूबलाइट'