सलमान बरी, लेकिन शाहरुख पर आई नई मुसीबत

0

सलमान का आज का दिन अच्छा रहा, लेकिन शाहरुख कान के लिए आज का दिन एक मुसीबत लेकर आया है। मोदी सरकार के काला धन विरोधी के निशाने पर आज शाहरूख खान भी आ गए। बॉलीवुड के किंग खान को आज आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर नके विदेश में हुए निवेशों के बारे में जानकारी मांगी है।
खबर के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजकर किंग कान से बरमूडा, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड और दुबई जैसे देशों में निवेश के बारे में जानकारी मांगी है। सिंगापुर के जरिए इसी तरह के निवेश करनेवाले कुछ दूसरे कारोबारियों को भी ऐसे ही नोटिस भेजे गए हैं।
जानकारी के मुताबिक यह नोटिस इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन-131 के तहत भेजा गया है। यह एक्ट टैक्स अधिकारियों को जांच का अधिकार देता है।
इस मामले पर अभी शाहरूख खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

इसे भी पढ़िए :  बॉलिवुड को तगड़ा झटका! इमरान हाशमी की फिल्म 'राज रिबूट' रिलीज से पहले लीक