शाहरुख और अनुष्का की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का पोस्टर हुआ रिलीज

0
शाहरुख खान
सोर्स आज तक

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा फिल्मकार इम्तिाज अली की फिल्म को लेकर पिछले लंबे वक्त से चर्चा हैं। इस फिल्म को पहले ‘द रिंग’ के नाम से पुकारा जा रहा था। इसके बाद ‘रंगबाज’, ‘रहनुमा’ और ‘रौला’ जैसे भी कई नाम सामने आए। कई महीनों तक सोचने के बाद फिल्म का नाम तय हो गया है। जी हां, इम्तियाज अली की इस फिल्म का नाम है, ‘जब हैरी मेट सेजल’। इसके साथ ही अब फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है।

 

इसे भी पढ़िए :  विराट कोहली ने वैलेंटाइंस डे पर अनुष्का ऐसे किया अपने प्यार का इजहार

शाहरुख ने टाइटल के साथ ही फिल्म के नए पोस्टर भी लॉन्च किए। पोस्टर्स में शाहरुख और अनुष्का की जबरदस्त केमेस्ट्री देखी जा सकती है। ‘जब हैरी मेट सेजल’ को गौरी खान और इम्तियाज अली मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म प्राग, एम्सटरडैम, बुडापेस्ट और पंजाब की खूबसूरत लोकेशन्स में शूट की गई है। शाहरुख इस फिल्म में एक पंजाबी गाइड की भूमिका में हैं वहीं अनुष्का शर्मा फिल्म में एक गुजराती लड़की बनीं है। फिलहाल इसके पोस्टर के बारे में बात करें तो इसके किंग खान और अनुष्का दोनों ही खूब मस्ती के अंदाज में दिखाई दे रहे हैं दोनों की ये साथ में तीसरी फिल्म है। इसके पहले शाहरुख और अनुष्का ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए - जानवरों का इंटरव्यू लेता है पाकिस्तान का ये रिपोर्टर