राज ठाकरे से मिले शाहरुख खान, कहा- ‘महिरा खान नहीं करेंगी रईस का प्रमोशन’

0
शाहरुख खान

शाहरुख खान की फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है फिल्म में शाहरुख के अलावा पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान मुख्य भूमिका में हैं। याद हो तो उरी हमले के जवाब में भारत की तरफ से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम करने बहुत बवाल हुआ था। और वो तनातनी अभी भी खत्म होती नज़र नहीं आ रही है। शाहरुख खान ने अपनी आने वाली फिल्म रईस के रिलीज़ के चलते एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से मिलकर ये आश्वस्त कराया कि जब तक दोनों देशों के बीच सब ठीक नहीं हो जाता माहिरा खान फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  सईद, लखवी और मसूद की जगह सलमान खान, महेश भट्ट और करन जौहर ने ले ली है: सलीम खान

राज ठाकरे ने कहा कि शाहरुख खान यह बताने आए थे कि महिरा फिल्म ‘रईस’ को प्रमोट कर रही हैं यह अफवाह गलत है। आपको बता दें इससे पहले कारण जौहर को फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में फवाद खान को लेकर काफी अड़चनों का सामना करना पड़ा था। उस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मध्यस्थता कराई थी। फिल्म के निर्माताओं को राज ठाकरे की तब तीन शर्तों को मानना पड़ा था जिसमें सेना कल्याण कोष में 5 करोड़ रूपये जमा करने करने, फिल्म की शुरू में उड़ी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली और आगे से किसी भी पाक कलाकार के साथ काम ना करने की मांग शामिल थी। गौरतलब है कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम ना करने पर एमएनएस ने सबसे पहले आपत्ति जताई थी। और अपनी नाराजगी खुलकर जाहीर भी की थी। राहुल ढोलकिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रईस’ की कहानी 1980 के दशक के गुजरात पर आधारित है जो एक शराब तस्कर रईस खान के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में शाहरुख ने ‘रईस’ के किरदार को निभाया है। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी।

 

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक से डरे हाफ़िज़ और सलाउद्दीन ने तहखाने को बनाया ठिकाना