श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना’ का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म में एकदम अलग किरदार को लेकर काफी चर्चा में हैं। अपने फिल्मी करियर में पहली बार वो तीन बच्चों की मां का किरदार निभाने वाली हैं। फिल्मों में अक्सर मासूम भूमिका निभाने वाली श्रद्धा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की भूमिका में नजर आएंगी।
आज(सोमवार) अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है। इसके जरिए अपूर्व निर्देशक के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। श्रद्धा ने खुद इसे अपने ट्वीटर पेज से शेयर किया है. पोस्टर में काफी खतरनाक दिख रही हैं।
Younger & older.Thank you @ApoorvaLakhia for giving me the opportunity to play this character & for holding my hand through out. #HASEENA pic.twitter.com/uKu6tEbcAX
— RIYA SOMANI (@ShraddhaKapoor) April 24, 2017
श्रद्धा कपूर ने हसीना फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। एक्ट्रेस ने अपने अकाउंट से हसीना का दूसरा पोस्टर जारी कियाा है। हसीना फिल्म में श्रद्धा कपूर काफी खतरनाक और गुस्से में लग रही है। इससे पता चलता है कि एक्ट्रेस ने हसीना की बारिकी को काफी अच्छी तरह समझा है। श्रद्धा कपूर ने सबको धन्यवाद दिया और कहा हसीना का किरदार निभाने का अवसर देनेे के लिए आप सबने मुझे चुना है। आप सभी को मेरी तरफ से शुक्रया।
यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी। श्रद्धा कपूर को इस फिल्म में काफी उम्मीद है कि हसीना फिल्म को काफी अच्छे रिस्पोंस भी मिलेंगे। और काफि दर्शक पसंद भी करेंगे।
































































