बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लिओनी आगामी न्यू यॉर्क फैशन वीक में रैंप पर चलेंगी और फैशन के इस मशहूर आयोजन में रैंप पर चलने वाली वह पहली बॉलिवुड कलाकार होंगी। 35 साल की सनी लिओनी ने ट्विटर पर खबर साझा करते हुए कहा कि वह न्यू यॉर्क फैशन वीक के उद्घाटन शो में मशहूर डिजाइनर अर्चना कोचर के लिए रैंप पर चलेंगी।
सनी लिओनी ने ट्वीट कर इस बारे में अपने फैंस को जानकारी दी है। उन्होंने कहा, ‘बहुत उत्साहित हूं। सपना सच हो रहा है। मैं आठ सितंबर 2016 को अर्चना कोचर के ओपनिंग शो के लिए न्यू यॉर्क फैशन वीक एसएस 17 में वॉक कर रही हूं।’ एक और पोस्ट में लियोनी ने लिखा, ‘वुहू। सपने वाकई सच हो रहे हैं। शुक्रिया, अर्चना कोचर।’
Woohoo!! Dreams really do come true! Thank you @Archana_Kochhar pic.twitter.com/5M9ACJdRXI
— Sunny Leone (@SunnyLeone) September 4, 2016
अर्चना ने भी ट्वीट कर अपना उत्साह प्रकट किया। उन्होंने लिखा, ‘काउंटडाउन शुरू। 8 सितंबर, NYFW 16, अर्चना कोचर, #NYWF #FTLMODA #FASHIONSHOW।’
Work in progress. 5 days to go for #NewYorkFashionWeek ! #Archanakochhar #nyfw #ftlmoda #fashionshow #fashionweek pic.twitter.com/8idlzJhvJx
— Archana Kochhar (@Archana_Kochhar) September 3, 2016