फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ का रिलीज का रास्ता हुआ साफ, ट्रिब्यूनल ने 48 के बजाय 8 कट्स के साथ पास करने की दी अनुमति

0

सेंसर बोर्ड के पूर्व चीफ पहलाज निहलानी का नाम आख़िरी बार फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ के कारण विवादों में आया था, जब सेंसर ने फिल्म को 48 कट्स के साथ पास करने को कहा था, जिस पर बवाल हुआ। लेकिन अब सिर्फ ट्रिब्यूनल ने सिर्फ आठ कट्स के साथ इस  फिल्म को पास कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  आमिर खान की 'दंगल' जीत लेगी आपका दिल, पहले दिन मिली बंपरओपनिंग

जानकारी के मुताबिक फिल्म का ए सर्टिफिकेट बरकरार रखने के साथ ट्रिब्यूनल ने सिर्फ सात से आठ कट्स दे कर फिल्म को पास कर दिया है। कुशान नंदी ने इसे उनकी जीत बताया है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों इस हिंदी टीवी एक्ट्रेस का इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर अमेरिकी भी रह गए हैरान

Click here to read more>>
Source: Dainik Jagran