स्टार प्लस पर प्रसारित होनेवाली धारावाहीक ये रिश्ता क्या कहलाता है की बहू अक्षरा अर्थात हिना खान का आज कल एक बदला हुआ रुप नजर आ रहा है। इस रुप में वह न एक्टिंग कर रहीं है न खतरनाक स्टंट्स कर रहीं है बल्कि वह गा रहीं है। इस स्वतंत्रता दिवस पर हिना खान ने कुछ ऐसा किया है कि अभी तक उनकी एक्टिंग के फैन अब उनकी आवाज के भी फैन हो गए है। टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा बनीं नजर आ चुकीं हिना खान का गाया गया ‘वंदे मातरम’ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। हिना ने इस स्वतंत्रता दिवस पर ‘वंदे मातरम’ गाया है और इसका वीडियो जैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया, फैन्स उनकी के अंदाज के भी दीवाने हो गए। हिना की अवाजा में गाए गए ‘वंदे मातरम’ को काफी पसंद किया जा रहा है।
Happy Independence Day🇮🇳 #jaihind pic.twitter.com/OEY6dzCUaN
— HINA KHAN (@eyehinakhan) August 15, 2017
हिना ने पहले रिकॉर्डिंग स्टूडियो से अपना एक फोटो शेयर किया जो फैन्स के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था. इसके बाद हिना ने अपने गाने के टीजर के साथ ट्वीट किया, ‘ इस गौरवपूर्ण अवसर पर, मैं आप सब को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देती हूं। इस गाने को मैंने बिल्कुल आखिर में रिकॉर्ड किया है, उम्मीद है यह आपको पसंद आएगा.’
Happy Independence Day🇮🇳 #jaihind pic.twitter.com/OEY6dzCUaN
— HINA KHAN (@eyehinakhan) August 15, 2017
Surpriseeee ❤️ pic.twitter.com/eMmwu9n08g
— HINA KHAN (@eyehinakhan) August 14, 2017
हिना खान इन दिनों अपनी बहू वाली इमेज को तोड़ते हुए रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आ रही है।