ये रिश्ता क्या कहलाता है की बहू “अक्षरा” का विडियो हुआ वायरल

0
ये रिश्ता क्या कहलाता है की बहू “अक्षरा” का विडियो हुआ वायरल

स्टार प्लस पर प्रसारित होनेवाली धारावाहीक ये रिश्ता क्या कहलाता है की बहू अक्षरा अर्थात हिना खान का आज कल एक बदला हुआ रुप नजर आ रहा है। इस रुप में वह न एक्टिंग कर रहीं है न खतरनाक स्टंट्स कर रहीं है बल्कि वह गा रहीं है। इस स्‍वतंत्रता दिवस पर हिना खान ने कुछ ऐसा किया है कि अभी तक उनकी एक्टिंग के फैन अब उनकी आवाज के भी फैन हो गए है। टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा बनीं नजर आ चुकीं हिना खान का गाया गया ‘वंदे मातरम’ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। हिना ने इस स्‍वतंत्रता दिवस पर ‘वंदे मातरम’ गाया है और इसका वीडियो जैसे ही उन्‍होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया, फैन्‍स उनकी के अंदाज के भी दीवाने हो गए। हिना की अवाजा में गाए गए ‘वंदे मातरम’ को काफी पसंद किया जा रहा है।

हिना ने पहले रिकॉर्डिंग स्‍टूडियो से अपना एक फोटो शेयर किया जो फैन्‍स के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था. इसके बाद हिना ने अपने गाने के टीजर के साथ ट्वीट किया, ‘ इस गौरवपूर्ण अवसर पर, मैं आप सब को स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देती हूं। इस गाने को मैंने बिल्कुल आखिर में रिकॉर्ड किया है, उम्‍मीद है यह आपको पसंद आएगा.’

हिना खान इन दिनों अपनी बहू वाली इमेज को तोड़ते हुए रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आ रही है।

इसे भी पढ़िए :  बाबा सहगल का 'ट्रंप मेनिया' हुआ वायरल

Click here to read more>>
Source: ndtv india