बुरहान वानी के एंकाउंटर के बाद से कश्मीर में शुरू हुआ संग्राम अभी कुछ थमना शुरू ही हुआ था कि पाकिस्तान ने एक बार फिर से इस मुद्दे को हवा दे दी है। पाकिस्तानी एक्टर्स ने एक वीडियो जारी किया है। जिसके द्वारा उन्होने कश्मीर की आज़ादी के लिए अपना समर्थन दिया है। इस वीडियो में न्यूज चैनलों के वीडियो क्लिक दिखाए गए हैं।
वीडियो की शुरुआत में भारतीय सेना को कश्मीरियों पर ज्यादती करते हुए दिखाया है। सेना को आम कश्मीरियों पर गोली चलाते, लाठीचार्ज करते और कश्मीरी अवाम को प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है। कश्मीर में महीने भर चले संग्राम को दिखाया गया है। वीडियो में साथ ही ऊपर चलता है कश्मीरी आतंकवादी नहीं है। इसके बाद कुछ सेकेंड के लिए आजादी के नारे लगाते कश्मीरी दिखआए गए हैं। फिर शुरू होता कश्मीरी एक्टर और एक्ट्रेस का कश्मीरी के समर्थन में बयान। एक-एक करके कश्मीरी एक्टर और एक्ट्रेस अपना नाम बताते हैं और फिर कहते हैं आई एम ए ह्यूमन और मैं कश्मीर के साथ खड़ा हूं।
देखिये वीडियो