NGT की राज्य सरकारों को फटकार, पूछे सवाल पर सवाल

0
NGT
फाइल फोटो

दिल्ली में जहरीली धुंध को लेकर NGT ने केजरीवाल सरकार की जमकर फटकार लगाई है। इन सबके बीच आज नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इस गंभीर मुद्दे पर सुनवाई करते हुए केंद्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सरकार को फटकार लगाई है व सख्त सवाल पूछे।

इस सुनवाई के दौरान 5 राज्यों के सचिव और केंद्र के सचिव मौजूद हैं। NGT ने दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश के सचिवों से एक के बाद एक सवाल किए। इस सब में सबसे ज्यादा फटकार दिल्ली सरकार को लगाई।

NGT द्वारा दिल्ली सरकार से पूछे गये सवाल

NGT ने दिल्ली से पूछा कि पानी के छिड़काव के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ.

ऐसे हालात बनने के बाद आपने बैठकों के अलावा क्या कार्रवाई की? जिस पर दिल्ली सरकार के सचिव ने बताया कि पटाखे जले, फसल जली और हवा बंद हुई इसकी वजह से ऐसे हालात बने। सचिव ने यह भी कहा कि पटाखे बैन कर दिए थे

इसे भी पढ़िए :  तुम..सीमा पर संघषर्विराम का उल्लंघन करते हो और उसे सर्जिकल स्ट्राइक कहते हो

एनजीटी ने कहा आदेश दिखाइए जिस पर सचिव बोले नहीं हमने चीनी पटाखे बैन किए

इसके बाद दिल्ली सचिव ने बताया कि बदरपुर प्लांट बंद किया, एनजीटी ने पूछा क्यों बंद किया? क्या आपने बदरपुर को लेकर कोई स्टडी की? कैसे तय किया कि बंद करना है?

इसके बाद NGT ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने इसे मज़ाक बना रखा है।

NGT ने कहा कि जिन क्रेन से लाइट सही होती है और पेड़ काटे जाते हैं उनसे ही आपने पानी का छिड़काव करवाया।

NGT ने आगे कहा कि क्या ये चौंकाने वाला नहीं है कि शुरुआती 5 दिनों में सब तमाशा देखते रहे कि कब ऐसे गंभीर हालत बने? इसकी तैयारी 4-5 महीने पहले से क्यों नहीं शुरू की?
NGT द्वारा पंजाब से पूछे गये सवाल

इसे भी पढ़िए :  चीनी मीडिया का दावा, भारत सिर्फ 'भौंक' सकता है, हमारे प्रॉडक्ट से मुक़ाबला नहीं कर सकता

NGT ने पंजाब के सचिव से पूछा, आपने फसल जलाने को रोकने के लिए क्या किया?

किसानों को फसल अवशेष हटाने के लिए मशीनें देने का आदेश था क्या किया आपने?

कितने किसानों से फसल जलाने पर जुर्माना वसूला गया?

जिस पर पंजाब सचिव ने जवाब में कहा हमने कुछ मामलों में FIR दर्ज की। 19 मीट्रिक टन फसल अवशेष होता हैं हमने 1 मिलियन टन के लिए किसानों को मशीनें दीं।

इसपर NGT ने कहा, इसका मतलब ये समझें कि 18 मिलियन टन फसल जलाई गई। अगर आपने किसी भी किसान को फसल अवशेष के लिए 1000 रुपये भी दे दिए होते तो शायद अधिकतर किसान जलाते नहीं।

आप पंजाब किसानों को मुफ्त बिजली देने की बात करते हैं अगर उनसे कहते है कि अगर फसल अवशेष जलाएंगे तो मुफ्त बिजली नहीं मिलेगी, तो शायद इसमें कमी आती पर आप ऐसा नहीं करेंगे। आपने ये इश्तेहार दिया था कि फसल अवशेष को ना जलाएं

इसे भी पढ़िए :  रघुराम राजन के बाद उर्जित पटेल होंगे RBI के नए गवर्नर  

NGT द्वारा उत्तर प्रदेश से पूछे गये सवाल

NGT ने उत्तर प्रदेश से सवाल कर पूछा आपके यहाँ कितनी फसल जलाई गयी। इस पर यूपी सरकार ने कहा कि बहुत कम ही ऐसे उदहारण हैं पश्चिमी यूपी में।

NGT ने आगे कहा कोई मास्क भी एक क्षमता से ज़्यादा प्रदूषण नहीं सह सकता, उल्टा ज़्यादा प्रदूषण में तो हो सकता है कि मास्क नुकसान भी पहुंचाए

NGT ने आगे कहा ये मामला ज़िन्दगी और मौत का है। आपने बच्चों को घर में क़ैद रहने पर मजबूर कर दिया।

NGT ने पूछा क्या आपने स्कूल बंद करने से पहले कोई स्टडी की कि क्या घर में रहने से बच्चे प्रदूषण से बच सकते हैं क्या