बेटियां जो अपने पिता की सबसे लाड़ली होती है, आजकल के दौर में वहीं बेटियां अपने पिता की कातिल बन गई। पैसो के लालच में उन्होंने अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। आगरा की दो बहनों ने एक करोड़ रुपये के लिए अपने पिता का कत्ल कर दिया। एक बहन पेशे से वकील है तो दूसरी टीचर। दोनों ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पिता को मारने की साजिश रची थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक 24 साल की ज्योति कुशवाहा ने 26 साल की बहन चांदनी कुशवाहा और अपने कारपेंटर बॉयफ्रेंड सर्वेश शर्मा के साथ मिलकर 30 अक्टूबर को 65 वर्षीय मथुरा प्रसाद कुशवाहा को मौत के घाट उतार दिया। मथुरा प्रसाद उस वक्त अपने कमरे में दिवाली पूजा की तैयार कर रहे थे।
स्टेशन ऑफिसर राजा सिंह के मुताबिक तीनों ने पहले मथुरा प्रसाद को गोली मारने का प्लान बनाया था। इसके लिए ज्योति ने देशी पिस्तौल का बंदोबस्त कर, उसे बॉयफ्रेंड सर्वेश शर्मा को सौंप दिया। वारदात के दिन जैसे ही कुशवाहा अपने बेडरूम में घुसे, सर्वेश ने उन पर दो गोलियां चला दी, लेकिन दोनों ही गोलियां कुशवाहा को नहीं लगी। इसके बाद तीनों एक साथ आए और कुशवाहा पर चाकू से वार कर उन्हें मार डाला।