प्रसिद्ध फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत के रहस्य पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया है। इस फिल्म को बनाने से पहले वह उनके बार में उनके जीवन से जुड़े सारे तथ्य के बारे में पढ़ रहे है। ताकि फिल्म में ऐसी कोई भी कमी ना रह जाए, जो इस फिल्म को खराब कर सके। इसके लिए विवेक ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए फिल्म के टाइटल और दूसरी जानकारियों के लिए लोगों से सजेशन भी मांगा है। जिससे उनको फिल्म बनाने में आसानी मिलेगी।
विवेक ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, ‘आज ही के दिन हमारे दूसरे पीएम लाल बहादुर शास्त्री का ताशकंद में निधन हो गया था। यह शर्म की बात है कि हमें अभी तक यह नहीं पता कि वह कैसे मरे थे। आज उनकी 51वीं डेथ ऐनिवर्सरी पर मैं ऐलान करता हूं कि मेरी अगली फिल्म श्री लाल बहादुर शास्त्री को समर्पित होगी।’
Death/assassination, questions must be answered. Contribute ideas. This’ll be first crowdsourcing of ideas for a film. #WhoKilledShashtriji pic.twitter.com/VrT7PKBKwi
— Vivek Agnihotri (@vivekagnihotri) January 11, 2017
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें यह जानने का लोकतांत्रिक अधिकार है कि शास्त्री जी की मौत नैचरल थी या फिर उनकी हत्या हुई थी। आप सब भी अपने आइडिया दें। विजेता को क्रेडिट भी दिया जाएगा।’ विवेक ने इसके लिए हूकिल्डशास्त्रीजी का हैशटैग भी लगाया और लोगों को अपने विचार भेजने के लिए ईमेल अड्रेस भी दिया। जिसके जरिए लोग अपने विचार दे सकते है।