राजधानी दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल(LG) नजीब जंग का कहना है कि अरविंद केजरीवाल एक अनुभवहीन व्यक्ति है और उनकी सरकार में कई गैरकानूनी काम हुए हैं।
इंडिया टुडे टीवी के साथ खास बातचीत में नजीब ने ये सब बातें कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उन पर कभी भी अरविंद केजरील के खिलाफ काम करने का दबाव नहीं डाला। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक ऐसे अनुभवहीन व्यक्ति हैं जो कुछ कर दिखाने की जल्दबाजी में भी हैं। इंडिया टुडे टीवी के करण थापर से एक खास बातचीत में नजीब जंग ने यह बात कही।
शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए जंग ने कहा, “पिछले एक-डेढ़ साल में राज्य सरकार द्वारा कई ऐसे निर्णय लिए गए जो पूरी तरह कानून या संविधानसम्मत नहीं थे।”
दिल्ली सरकार के प्रमुख निर्णयों की जांच के लिए इस समिति का गठन जंग द्वारा ही किया गया था। केजरीवाल का आरोप था कि समिति दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश कर रही थी। जंग ने इस पर सफाई देते हुए कहा, “फाइलें सचिवों द्वारा जांच के लिए भेजी गईं, जब उनको लगा कि गलत निर्णय हुए हैं।” नजीब ने कहा कि सीबीआई धोखाधड़ी और भाई-भतीजावाद के आरोपों वाले फाइलों को देख रही थी। कई ऐसे अपराध हुए हैं जिन पर आपराधिक कार्रवाई की जा सकती है।
सत्येंद्र जैन की बेटी के मामले की चर्चा पर जंग ने बताया, “वह एक आर्किटेक्ट है और उसने अपने पिता को पत्र लिखा कि वह मोहल्ला क्लीनिक के निर्माण में सलाह देना चाहती है। उसकी नियुक्ति कर ली गई। जब कई चैनलों पर यह खबर आई और यह भी कि उसको पैसा मिला है तो फिर इस पर हंगामा खड़ा हुआ। हमने जांच में यह पाया कि उसे पैसे मिले हैं, यह अलग बात है कि उसने बाद में वापस कर दिए। यह भी कुनबापरस्ती का मामला है।”
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश