दिवाली पर कैसे रखे आंखों और स्किन का खास ध्यान,यहां पढ़े

0
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

अक्सर बच्चे शैतानी करने के लिए पटाखे किसी बंद डिब्बे या मटके में डाल कर जलाते हैं, ऐसे में कई बार मटके या डब्बे के टूटने से बच्चों के घायल होने की संभावना भी होती है। इससे बेहतर होगा की आप उनको अकेले पटाखे न जलाने दें।

इसे भी पढ़िए :  पैर कटने पर भी नहीं छोड़ा ऑटो चलाना -जज्बे को सलाम

ऊनी सिल्क व कृतिम कपड़ों में आग बहुत जल्दी पकड़ लेती है, इससे बचने के लिए बेहतर होगा की पटाखे जलाते समय सूती कपड़े ही पहने।जिस भी जगह आप पटाखे जला रहे हैं, वहां पानी से भरी बाल्टी जरूर रखें, ताकि गलती से कोई दुर्घटना हो जाए तो तुरंत पानी का प्रयोग किया जाए।

इसे भी पढ़िए :  दिवाली पर दीयो का महत्व जानिए

अगली स्लाइड में पढ़िए कैसे रखे आंखो का ख्याल।

2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse