दिवाली पर कैसे रखे आंखों और स्किन का खास ध्यान,यहां पढ़े

0
4 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

डॉ. धर ने कहा, “अगर कोई गंभीर रूप से जल गया है तो उसे फौरन कंबल में लपेटें और अस्पताल ले जाएं। जले हुए व्यक्ति के कपड़े उतारने का प्रयास न करें, इससे जली हुई त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ने की संभावना होती है। जली त्वचा पर केले का पत्ता बांधना कारगर होता है, क्योंकि इससे ठंढक मिलती है और आराम भी।

इसे भी पढ़िए :  कोई भी अनियमित दवा खाना महिलाओं को पड़ सकता है भारी

डॉ. किरण ने कहा, “पटाखों में कई तरह के रसायन प्रयोग किए जाते हैं, जिसकी वजह से अगर हम न भी जलें तो भी उसका धुंआ हमारी त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचता है और हमारी त्वचा रूखी हो जाती है। इससे बचने के लिए दिन में कम से कम आठ-10 ग्लास पानी पीएं, इसके अलावा अच्छे मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें तथा चेहरे और शरीर के अन्य अंग जो खुले हों, उनको किसी अच्छे रसायन मुक्त क्लिंजर से साफ करें।

इसे भी पढ़िए :  सबसे बड़ा कब्रिस्तान जहां रोज दफन होते हैं 200 लोग
4 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse