Use your ← → (arrow) keys to browse
दिल्ली: ब्राजील में आजकल जेलों में कैदी गुटों के बीच हिंसा जारी है। आज ब्राजील के अमजोनस राज्य की राजधानी की एक जेल में हुई हिंसा में कम से कम चार कैदियों की मौत हो गई। इन चार को मिलाकर अबतक जेलों में होने वाली हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।.
कैदियों की बहुतायत वाली जेलों में मादक पदार्थ के धंधे में लिप्त प्रतिद्वन्द्वी गिरोहों के बीच हिंसा अक्सर हो जाती है।
राज्य के जन सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मनौस जेल में रविवार को चार कैदियों की मौत अस्पष्ट परिस्थतियों में हुई।
मादक पदार्थों की तस्करी वाले दो बड़े गिरोह फर्स्ट कैपिटल कमांड और रेड कमांड के बीच जुलाई में संघर्षविराम संधि टूट जाने के बाद जेलों में बड़े पैमाने पर दंगे शुरू हो गए।
Use your ← → (arrow) keys to browse