दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई सोने की सबसे बड़ी खेप! दुबई से डायपर में छिपाकर ला रहे थे 16 किलो सोना

0
सोना

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 11-12 दिसंबर की रात 16 किलो सोना जब्त किया गया। जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, दुबई से आ रही एक फैमिली के पास से ये सोना मिला है। बताया जा रहा है कि गुजरात का रहने वाला यह परिवार बेबी डायपर में सोने के बिस्कुट छिपाकर ला रहा था।

इसे भी पढ़िए :  उरी हमले का असर दिखेगा आलू टमाटर के दामों पर

बताया जा रहा है कि सोना बच्चे के डायपर और तौलिए में छिपाया गया था। कस्टम अधिकारियों ने इन्हें पकड़ा है, जिसके बाद से इन यात्रियों से पूछताछ हो रही है। सभी छह लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं और दुबई से आ रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में फॉर्च्यूनर कार से 2000 रुपये के नोटों की बड़ी खेप बरामद, मचा हड़कंप

नोटबंदी के बाद जिस तरह लोग काले धन को ठिकाने लगाने के लिए सोने में धन खपा रहे हैं। ये घटना उसी का एक उदाहरण दिखाई दे रही है। बहुत मुमकिन है कि ये घटना भी नोटबंदी के मामले से जुड़ी हो। फिलहाल जांच जारी है।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट का आदेश, अब दिल्ली एनसीआर में नहीं ‌बिकेंगे पटाखे