किसकी हैं ये 248 बाइक्स ? बीजेपी ने झाड़ा पल्ला ! कौन देगा जवाब ?

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

हर विधानसभा पर 4 बाइक:

  • सूत्रों के अनुसार, इन बाइक्स को हर विधानसभा में 4-4 के हिसाब से बांटा जायेगा।
  • वहीँ बेनीगंज भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल ने कहा है कि, उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
  • गौरतलब है कि, ये सभी गाड़ियाँ बेनीगंज के क्षेत्रीय कार्यालय के नाम पर पंजीकृत हैं।
इसे भी पढ़िए :  रविशंकर का पलटवार, पूछा- मौलाना आजाद को नेहरू-गांधी परिवार के राज में क्यों नहीं मिला भारत रत्न

 

गोरखपुर आरटीओ में हुआ है रजिस्ट्रेशन:

  • जंगल सिकरी में खड़ी सभी 248 बाइक्स का रजिस्ट्रेशन गोरखपुर आरटीओ से किया गया है।
  • सही गाड़ियों को बाइक गोरखपुर प्राइवेट लिमिटेड बशारतपुर शाहपुर से लिया गया है।
  • वहीँ एक गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की कीमत 2668 रुपये है।
  • सभी बाइक्स को आरटीओ से यूपी 53 सीएच सीरीज का नंबर मिला है।
  • सभी 248 बाइक्स की कुल कीमत 92 लाख रुपये है।
  • एक बाइक की कीमत 37105 रुपये है।
  • एक ओर जहाँ देश की जनता नोटबंदी की वजह से परेशान है।
  • वहीँ भाजपा द्वारा इतनी बड़ी संख्या में बाइक्स खरीदना बेहद संदेहास्पद है।
  • इतना ही नहीं सभी भाजपा नेताओं द्वारा इस मामले में पूरी तरह से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

  •  

    इन तस्वीरों और खबर के सामने आने के बाद पंजाब में कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर बीजेपी की मंशा पर सवाल खड़ा किया है।

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद यूपी के जनधन खाते हुए मालामाल, 12,021.32 करोड़ का काला धन लगा ठिकाने!