Use your ← → (arrow) keys to browse
हर विधानसभा पर 4 बाइक:
- सूत्रों के अनुसार, इन बाइक्स को हर विधानसभा में 4-4 के हिसाब से बांटा जायेगा।
- वहीँ बेनीगंज भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल ने कहा है कि, उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
- गौरतलब है कि, ये सभी गाड़ियाँ बेनीगंज के क्षेत्रीय कार्यालय के नाम पर पंजीकृत हैं।
गोरखपुर आरटीओ में हुआ है रजिस्ट्रेशन:
- जंगल सिकरी में खड़ी सभी 248 बाइक्स का रजिस्ट्रेशन गोरखपुर आरटीओ से किया गया है।
- सही गाड़ियों को बाइक गोरखपुर प्राइवेट लिमिटेड बशारतपुर शाहपुर से लिया गया है।
- वहीँ एक गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की कीमत 2668 रुपये है।
- सभी बाइक्स को आरटीओ से यूपी 53 सीएच सीरीज का नंबर मिला है।
- सभी 248 बाइक्स की कुल कीमत 92 लाख रुपये है।
- एक बाइक की कीमत 37105 रुपये है।
- एक ओर जहाँ देश की जनता नोटबंदी की वजह से परेशान है।
- वहीँ भाजपा द्वारा इतनी बड़ी संख्या में बाइक्स खरीदना बेहद संदेहास्पद है।
- इतना ही नहीं सभी भाजपा नेताओं द्वारा इस मामले में पूरी तरह से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।


इन तस्वीरों और खबर के सामने आने के बाद पंजाब में कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर बीजेपी की मंशा पर सवाल खड़ा किया है।
Have these motorcycles been purchased with black money or White?Will BJP answer? https://t.co/6PswBKKSRb
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) December 13, 2016
Use your ← → (arrow) keys to browse































































