कोटला वनडे: दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 6 रन से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

0
श्रीनगर

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने भारत को रन 6 से हराया। टीम इंडिया ने 243 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.3 ओवर में 236 रन ही बनाए। टीम इंडिया की ओर से केदार जाधव ने 37 गेंदों में 41 रन (2 चौके, 2 छक्के) की पारी खेली और धोनी के साथ 66 रन जोड़े। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा, जब वह तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद के साथ छेड़खाड़ी कर बैठे। इसके बाद फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी महज 9 रन बनाकर निराश कर गए। उन्हें मिचेल सैंटनर की गेंद पर कीपर रॉन्ची ने लपका। इसके बाद अजिंक्य रहाणे (28) और मनीष पांडे (19) भी सस्ते में लौट गए। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 242 रन बनाए हैं। उनकी ओर से कप्तान विलियम्सन ने शतक जड़ा।

इसे भी पढ़िए :  मायावती का मोदी पर तंज, कही: पीएम मोदी की बातों से लगता है कि वो अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं