इंफाल:भाषा: मणिपुर के सेनापति जिले के कांगपोकपी में आज हुए तीन शक्तिशाली बम विस्फोटों में बीएसएफ के दो कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि कांगपोकपी नगर से तीन किलोमीटर दूर तीन आईईडी में तब विस्फोट हुआ जब सीमा सुरक्षा बल के कर्मी एक वाहन में सवार होने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि विस्फोट के बाद मणिपुर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई। घायलों का असम राइफल्स के चिकित्सकों ने कांगपोकपी में प्राथमिक उपचार किया और उन्हें यहां स्थित एक अस्पताल भेज दिया।किसी भी संगठन या व्यक्ति ने अभी तक बम हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमजीत ने बताया कि एक अन्य घटना में आज सुबह मणिपुर के पश्चिम इंफाल जिले के तेनडोंगयान गांव के पास मणिपुर पुलिस और 25 असम राइफल्स की एक संयुक्त टीम द्वारा एक बस की जांच और यात्रियों की तलाशी के दौरान तीन किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि आईईडी एक गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया गया और ऐसा कहना है कि इसका इस्तेमाल सुरक्षा बलों पर हमले में किया जाने वाला था।