1 – दिल्ली कृषि मार्केंटिंग बोर्ड (डीएमएमबी) में आप समर्थक मीठा राम जीते हैं। पहले यह सीट कांग्रेस के पास थी।
2 – एपीएमसी आजादपुर मंडी में तीन सीटों में से 2 पर आम आदमी पार्टी के समर्थक जीते हैं। पहले यहां की तीनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था।
3 – एपीएमसी गाजीपुर (सब्जीमंडी) में आप पार्टी के समर्थक मुकेश धींगरा, जगदीश बजाज जीते हैं. यहां की दोनों की सीटों पर कांग्रेस चुनाव जीती है।
4 – एपीएमसी गाजीपुर (फूलमंडी) में यहां की दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था। इस बार एक सीट आम आदमी पार्टी के समर्थक किशन कुमार ने जीती है। अन्य चार बड़ी मंडियों में ऐसी ही स्थिति रही है। जहां अधिक सीटों पर आप ने कब्जा जमाया है।
5- एपीएमसी नरेला : यहं की तीनों सीटों पर कांग्रेस कब्जा था लेकिन इस बार अरुण कुमार, रंजीत कुमार, राम कुमार ने जीत दर्ज की है। तीनों ही आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं।
6- एपीएमसी नजफगढ़ : यहां की तीन सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था लेकिन इस बार दो सीटों पर विजय कुमार गुप्ता और बलबीर ने चुनाव जीता है। दोनों आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं।
7- एपीएमसी केशवपुर : तीनों ही सीटों पर आम आदमी पार्टी के समर्थक जीते हैं। इनके नाम जय प्रकाश असनानी, अजय चौधरी, मदनलाल पवार हैं।
8- एपीएमसी मुर्गामंडी : यहां की दो सीटों पर 2013 में चुनाव में हुए थे। जिन प्रत्याशियों ने चुनाव जीता था वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।