रक्षा मंत्री रहते हुए मैंने बोफोर्स घोटाले की जांच को धीमा करवाया था: मुलायम सिंह यादव

0

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह ने कल यानि कि बुधवार को बोफोर्स घोटाले पर एक बहुत ही बड़ा खुलासा किया है। टी ओ आई के रिपोर्ट के मुताबिक मुलायम सिंह ने कहा कि जब वो एच.डी. देवगौडा की संयुक्त मोर्चा सरकार में रक्षा मंत्री थे तब उन्होंने बोफोर्स घोटाले की जांच को धीमा करवाने का काम किया था। ऐसा उन्होंने इसलिए किया था ताकि राजनीतिक लोगों पर बदले की भावना से कार्रवाई ना हो सके। उन पर मुकदमे नहीं चलनी चाहिए। सियासी लोग जेल जाएंगे तो राजनीति कैसे हो गई?

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल को बड़ा झटका, महिला विंग की 250 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी आप पार्टी

यह बातें मुलायम सिंह ने लखनऊ में डॉ. राममनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के 10वें स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह में कहा। आगे इस पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री रहते हुए बोफोर्स तोप को बहुत करीब से देखा था। तोप कश्मीर बहुत ही अच्छा काम कर रहा था। इस मामले को लेकर राजीव गांधी पर बहुत आरोप लगे थे लेकिन जब हमने बोफोर्स को देखा तो समझ में आया है उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। इसीलिए हमने मंत्री रहते हुए बोफोर्स घोटले पर हो रही जांच को धीमा करा दिया था। राजनीति करना आसान नहीं है। आप एमएलए को रात के 2 बजे भी उठा सकते हैं लेकिन आईपीएस और आईएस के साथ आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  एयर इंडिया की फ्लाइट में हाई वोल्टेज ड्रामा: विदेशी यात्रियों ने की बेशर्मी, एयर होस्टेस से कहा 'नाचो डार्लिंग'

पाकिस्तान मुद्दे पर बात करते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा कि पाकिस्तान से भारत को डरने की जरूरत नहीं है। अगर पाकिस्तान एक बम गिराएगा तो हम चार गिराएं और पूरा पाकिस्तान खत्म हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  अपने रुख पर अड़ी पाकिस्तानी सेना, कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने से किया इनकार