खौफ का संदेश, उर्दू में लिखा ‘बदला लेंगे’
इस तरह के गुब्बारे पंजाब के करतारपुर में भी मिले हैं, जिनके पर्चों पर उर्दू में लिखा है, ‘बदला लेंगे’। वहीं पठानकोट में एक पैम्फलेट मिला है जिस पर उर्दू में लिखा है कि मोदी सरकार भारत जंग नहीं लड़ सकता।
गुब्बारों के साथ एक चिट्ठी भी मिली है। इस चिट्ठी में उर्दू पीएम मोदी का नाम लेकर धमकी दी गई है। चिट्ठी में लिखा है, ”मोदी सुन ले, अयूबी की तलवार अब भी हमारे पास है। मोदी सरकार (इंडिया) जंग नहीं लड़ सकती है।” इस चिट्ठी में नीचे पाकिस्तान पाकिस्तानी आवाम का नाम लिखा है।
आपको बता दें पठानकोट वही इलाका है जहां पाकिस्तान की ओर से दो बड़े आतंकी हमले अंजाम दिए जा चुके हैं। फिलहाल गुब्बारे को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है।
अगले स्लाइड में पढ़िए – गुब्बारे मिलने के बाद पुलिस ने क्या एक्शन लिया।