रविशंकर बोले- देशभक्ति छोड़ ‘राहुलभक्ति’ कर रही कांग्रेस

0
खून की दलाली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

राहुल गांधी के ‘खून की दलाली’ वाले बयान पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वाक्य युद्ध शुरू हो गया है। शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब में जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए तो बीजेपी ने भी पलटवार करने में देर नहीं की।

इसे भी पढ़िए :  जाकिर को मिल सकती है क्लीन चिट

केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के बयान से सबसे ज्यादा खुश ISI होगी, कांग्रेस की ‘राहुलभक्ति’ आज देशभक्ति पर भारी पड़ गई है। उन्होंने कहा, ‘अगर राहुल गांधी की टिप्पणी शर्मिंदगी थी, तो कांग्रेस की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस शर्मिंदगी की पराकाष्ठा है।’

इसे भी पढ़िए :  जयललिता के सहयोगी का आरोप, अम्मा को धक्का देकर गिराया गया जिससे उनकी मौत हुई

रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस अपने नेता के बचाव में इस हद तक गिर जाएगी, इसकी उम्मीद हमें नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘कपिल सिब्बल और दिग्विजय सिंह जैसे लोग खूब बोलें क्योंकि जितना वह बोलेंगे हमारा वोट उतना ही बढ़ेगा।’ कपिल सिब्बल के ‘जैश-ए-मोहम्मद’ वाले बयान को बेबुनियाद, शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए रविशंकर ने कहा, ‘कांग्रेस के बयान से सबसे ज्यादा खुश ISI के लोग होंगे। कांग्रेस ने राजनीतिक विरोध में शालीनता, सुरक्षा सहित सभी सीमाओं को लांघ दिया है। कांग्रेस देश को क्या संदेश देना चाहती है?’

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर मुशर्रफ ने की मोदी की तारीफ, फैसले को बातेबताया एतिहासिक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse