एआईएमआईएम के मुखिया और हैदराबाद सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने यूपी चुनाव के नतीजों को ‘एक विशेष फैसला’ बताया है। ओवैसी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में ‘कब्रिस्तान और श्मशान की लड़ाई में, श्मशान ने कब्रिस्तान पर जीत हासिल की है।’ इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2017 में बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि ”भारतीय जनता पार्टी सभी को एक तरफ चलने को मजबूर कर रही है, यह मंजूर नहीं है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर श्मशान और कब्रिस्तान का जिक्र कर चुनावों में ध्रुवीकरण करने का भी आरोप लगाया। ओवैसी ने कहा, ”उत्तर प्रदश विधानसभा चुनाव के नतीजे खास थे। यह सिर्फ कुछ के विकास के लिए आए नतीजे थे, न कि सबके विकास के लिए। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कब्रिस्तान और संविधान की लड़ाई में, श्मशान जीत गया।” ओवैसी के आरोपों पर जवाब देने के लिए जम्मू-कश्मीर के समाज कल्याण मंत्री सज्जाद लोन मौजूद थे। उन्होंने कहा कि ”आप लोकतंत्र में जीत पर सवाल नहीं उठा सकते। मैं इससे सहमत नहीं हूं कि उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे खास थे।”
#Conclave17
An alternative view cannot be held in India:@asadowaisi
LIVE https://t.co/VHffbecDJh pic.twitter.com/JREUjvMPZJ— India Today (@IndiaToday) March 17, 2017