नोटबंदी को आम जनता ने व्यापक समर्थन दिया है: अमित शाह

0
नोटबंदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की आज हुई बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि नोटबंदी को आम जनता का व्यापक समर्थन मिला है, निकाय चुनाव के नतीजे इसका प्रमाण है। इसके साथ ही कहा कि पाकिस्तान का रवैया नहीं बदला तो आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक भविष्य में भी होगा। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक दंगों के लिए राज्य सरकार को उन्‍होंने जिम्मेदार ठहराया।
राष्‍ट्रीय पदाधिकारियों से पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रहा है और उसकी भूमिका विकास के क्रम में रुकावट पैदा करने वाली है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस, वाम, जदयू कर रहे अलगाववादियों के लिए काम: VHP

पदाधिकारियों की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई पर कई विपक्षी दल बाधा डाल रहे हैं। संसद की कार्रवाई नहीं चलने दी जा रही है और विपक्ष का रवैया अलोकतांत्रिक है।

इसे भी पढ़िए :  जकरबर्ग ने अपने लेख में मोदी का उदाहरण देकर लिखा ‘फेसबुक चुनाव जीतने का बहुत बड़ा हथियार है’
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse