बगदाद में आत्मघाती हमला, 15 लोगों की मौत

0
.

दिल्ली
उत्तर बगदाद के शिया इलाके में इस्लामिक स्टेट समूह के एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई।

इराक के सुरक्षा और चिकित्सकीय अधिकारियों ने बताया कि कादीमिया इलाके में विस्फोट में करीब 29 लोग जख्मी हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई: मराठाओं के मौन जुलूस में सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

आईएस ने बयान जारी कर हमले का दावा किया और कहा कि इसने इलाके में सैनिकों और सरकार समर्थक अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाया है।

यह जिहादी समूह इराकी सुरक्षा बलों और देश के अल्पसंख्यक शिया समुदाय को निशाना बनाकर लगातार फिदाई हमले करता रहा है। शियाओं को समूह विधर्मी मानता है।

इसे भी पढ़िए :  साइबर क्राइम के शिकार हुए गूगल के सीइओ सुन्दर पिचाई

इस महीने के शुरू में एक आत्मघाती हमलावर ने मध्य बगदाद के कर्रादा जिले में दुकानदारों को निशाना बनाकर हमला किया था जिसमें 292 लोग मारे गए थे, जबकि कुछ दिनों बाद राजधानी के उत्तर में बलाद में एक शिया मकबरे पर हमले में 40 लेाग मारे गए थे।

इसे भी पढ़िए :  NEET अध्यादेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार