Use your ← → (arrow) keys to browse
दिल्ली: इराक में आज हुए विभिन्न हमलों में कम से कम 46 व्यक्ति मारे गए। इसमें एक आत्मघाती हमला भी शामिल है जिसकी जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली और जो हाल के महीनों में बगदाद में होने वाला भीषण हमला है।
यह हिंसा तब हुई है जब इराकी बल मोसुल को फिर से कब्जे में लेने की तैयारी कर रहे हैं। मोसुल देश में आईएसआईएस के नियंत्रण वाला आखिरी शहर है।
अधिकारियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने उत्तरी बगदाद के शिया बहुल शाब इलाके में उस स्थान पर हमला किया जहां लोग एक जनाजे के लिए एकत्रित हुए थे। इस हमले में कम से कम 34 व्यक्ति मारे गए और कम से कम 36 अन्य घायल हो गए।
इस्लामिक स्टेट ने एक ऑनलाइन बयान जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही आतंकवादियों ने आज उत्तरी बगदाद के दो क्षेत्रों पर हमला किया जिसमें 12 व्यक्ति मारे गए।
Use your ← → (arrow) keys to browse