दिल्ली: पाकिस्तान ने आज अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर की कथित ‘‘लगातार गिरती मानवीय स्थिति’’ को समाप्त करने के लिए ध्यान देने का आह्वान किया और घाटी में अशांति पर ‘‘गहरी चिंता’’ जतायी।
विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से, खासकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त, सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों से आह्वान करता है कि वे कश्मीर में हिंसा रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए।
हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के 100 दिन पूरे होने के एक दिन पहले जारी बयान में विदेश कार्यालय ने कहा कि कश्मीर में ‘‘लगातार गिरती मानवीय स्थिति’’ पाकिस्तान के लिए ‘‘गंभीर चिंता’’ का विषय है।