दिल्ली: शिवसेना सुप्रीमो के बेटे और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने आज राजग सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ केन्द्र सरकार पूर्ववर्ती ‘‘अयोग्य’’ संप्रग सरकार से ‘‘अलग नहीं’’ है क्योंकि जनता के मुद्दे अभी तक अनसुलझे हैं।
गौरतलब है कि शिवसेना केन्द्र में सत्तारूढ़ राजग सरकार में गठबंधन सहयोगी है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने शिक्षा के क्षेत्र में नीतिगत मुद्दों पर राज्य सरकार की ‘‘निष्क्रियता’’ को दिखाने के लिए प्रदर्शन मार्च का आयोजन किया था।
अगले वर्ष होने वाले बृहन्नमुंबई नगरपालिका परिषद चुनावों के मद्देनजर ठाकरे परिवार के उत्तराधिकारी के नेतृत्व में आयोजित यह पहला प्रदर्शन है। इस मार्च को ‘‘केजी से पीजी’’ तक नाम दिया गया है।
मार्च गिरगाम चौपाटी के विल्सन कॉलेज से शुरू हुआ और इस्लाम जिमखाना में आदित्य के संबोधन के साथ समाप्त हुआ।